ब्रेकिंग : नैनीताल एसएसपी ने किए 31 इंस्पेक्टर -सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 26, 2025

ब्रेकिंग : नैनीताल एसएसपी ने किए 31 इंस्पेक्टर -सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर





नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में तैनात 31 निरीक्षक व उप निरीक्षकों का  तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है।


नैनीताल। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में तैनात 31 निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के तबादले तत्काल प्रभाव से किए हैं। इस व्यापक फेरबदल में कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।


निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से बनभूलपुरा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उमेश कुमार मलिक को भवाली से शिकायत प्रकोष्ठ, प्रकाश मेहरा को खैरना चौकी से भवाली का प्रभारी निरीक्षक और विजय मेहता को कालाढूंगी में प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। 


विपिन चंद्र पांडे अब एफएफयू/एसआईएस और रजत कसाना सीसीटीएनएस/सम्मन सेल के प्रभारी होंगे। हरपाल सिंह को एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल और ललिता पांडे को एएचटीयू/डीसीआरबी की जिम्मेदारी दी गई है।


उप-निरीक्षकों में मनोज नयाल को रामनगर से तल्लीताल, विजय नेगी को पुलिस लाइन से बेतालघाट, और विमल मिश्रा को भीमताल से काठगोदाम थानाध्यक्ष बनाया गया है। संजीत राठौड़ अब भीमताल थानाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा, विजय कुमार को राजपुर चौकी, हरजीत सिंह को धारी चौकी, और नरेंद्र कुमार को लामाचौड़ चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। 


तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह कदम जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है।





निरीक्षक:


सुशील कुमार – पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा

उमेश कुमार मलिक – प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ

प्रकाश मेहरा – प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली

विजय मेहता – थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी

विपिन चंद्र पांडे – प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस

रजत कसाना – सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/सम्मन सेल

हरपाल सिंह – प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल

ललिता पांडे – प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/प्रभारी डीसीआरबी


उप-निरीक्षक:


मनोज नयाल – वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल

विजय नेगी – पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट

पंकज जोशी – थानाध्यक्ष काठगोदाम से वरिष्ठ उप-निरीक्षक कालाढूंगी

विमल मिश्रा – थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम

संजीत राठौड़ – प्रभारी SOG से थानाध्यक्ष भीमताल

विजय कुमार – प्रभारी चौकी धानाचुली, थाना मुक्तेश्वर से प्रभारी चौकी राजपुर, थाना हल्द्वानी

हरजीत सिंह – थाना मुखानी से प्रभारी चौकी धारी, थाना मुक्तेश्वर

मनोज सिंह – प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी से प्रभारी चौकी क्वारब, थाना भवाली

नरेंद्र कुमार – सम्बद्ध थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी

हर्ष बहादुर पाल – प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली से प्रभारी चौकी खैरना, थाना भवाली

रमेश चंद्र पंत – प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू से प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली

मोहन सिंह सोन – प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू

देवेंद्र सिंह राणा – थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी

नीरज कुमार – थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी देखरेख, थाना बनभूलपुरा

सुनील गोस्वामी – सम्बद्ध थाना चोरगलिया से प्रभारी चौकी कुंवरपुर, थाना चोरगलिया

सुशील जोशी – थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ उप-निरीक्षक, थाना बनभूलपुरा

फिरोज आलम – साइबर सेल से एसओजी

भुवन सिंह राणा – सम्बद्ध थाना हल्द्वानी से थाना हल्द्वानी

रविंद्र सिंह राणा – सम्बद्ध थाना काठगोदाम से थाना काठगोदाम

राजवीर सिंह नेगी – सम्बद्ध थाना भवाली से थाना भवाली

प्रवीण कुमार – सम्बद्ध थाना मल्लीताल से थाना मल्लीताल

निधि शर्मा – थाना कालाढूंगी से थाना चोरगलिया

कुमकुम धानिक – पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम



No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta