पिथौरागढ़ का 'खूनी' गांव अब हुआ 'देवीग्राम' - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 19, 2025

पिथौरागढ़ का 'खूनी' गांव अब हुआ 'देवीग्राम'



पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की तहसील में स्थित 'खूनी' गांव का नाम अब आधिकारिक रूप से 'देवीग्राम' कर दिया गया है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने नाम बदलने की अनुमति दी, जिसके बाद उत्तराखंड शासन के राजस्व विभाग ने मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को इसकी विधिवत अधिसूचना जारी कर दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्थानीय निवासी लंबे समय से गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। 

उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त कर यह मांग पूरी की। अब 'खूनी' गांव को 'देवीग्राम' के नाम से जाना जाएगा। यह कदम जनभावनाओं के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता को दर्शाता है। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta