गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार, 18 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे एक सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर दिया। कक्षा नौ के एक छात्र ने फल काटने वाले चाकू से दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की हत्या कर दी।
इस चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन अन्य छात्र घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घटना तीसरी मंजिल के शौचालय में हुई, जहां कक्षा नौ और दस के छात्र तीसरे पीरियड के दौरान गए थे। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र ने पानी की बोतल में छिपाकर चाकू लाया था।
हमले में आदित्य के सिर और सीने पर चार बार चाकू मारा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घायलों में यूसुफपुर निवासी नमन जायसवाल (14), गाजीपुर घाट निवासी अभिनव तिवारी (15) और आरोपी छात्र शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आदित्य को मृत घोषित किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि 15 अगस्त को स्कूल के बाहर दो छात्र गुटों में विवाद हुआ था, जिसकी वजह से नमन और आरोपी छात्र के बीच तनाव था।
आदित्य ने इस विवाद में नमन का साथ दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किए, जिसमें खून से लथपथ आदित्य शौचालय से अपनी कक्षा की ओर लड़खड़ाते दिखा। एक शिक्षिका ने उसे अपनी गोद में लिया।
आदित्य के पिता, यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा की तहरीर पर दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी के पिता निजी क्लीनिक चलाते हैं। स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद छुट्टी घोषित कर दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। यह घटना हाल के अपराधों और प्राकृतिक आपदाओं के बीच क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा रही है।
No comments:
Post a Comment