जागते रहो:अगले 24 घंटों में पौंग बांध से 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने की तैयारी, कांगड़ा में अलर्ट - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 19, 2025

जागते रहो:अगले 24 घंटों में पौंग बांध से 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने की तैयारी, कांगड़ा में अलर्ट


कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध (महाराणा प्रताप सागर) से बीबीएमबी प्रशासन अगले 24 घंटों में ब्यास नदी में 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने की तैयारी में है। मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को प्रशासन ने बताया कि पानी की निकासी धीरे-धीरे होगी, जिसमें हर 12 घंटे में 6 हजार क्यूसेक की वृद्धि की जाएगी। बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंगलवार सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 1383.02 फीट दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 1390 फीट है। बांध में पानी की आवक 74 हजार क्यूसेक से अधिक रही, और कुल 59,835 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। छह टरबाइनों से 17,456 क्यूसेक और स्पिलवे गेट्स से 42,379 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। बांध की अधिकतम क्षमता 1410 फीट है। फतेहपुर के एसडीएम विश्रुत भारती ने मंगलवार को आपात बैठक में निर्देश दिए कि ब्यास नदी के 50 मीटर दायरे में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। दिव्यांग और असहाय लोगों को प्राथमिकता के साथ चिन्हित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। दाना मंडी रियाली और राधा स्वामी सत्संग भवन बडूखर में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को शिविरों में मेडिकल चेकअप और पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। जल शक्ति, लोक निर्माण और अन्य विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीएम ने चेतावनी दी कि राहत शिविरों से बिना अनुमति घर लौटने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। दोपहर में एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और संसाधन तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने, बच्चों और पशुओं को वहां भटकने से रोकने, अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta