ऋषिकेश :नीलकंठ रोड पर ट्रक पर मलबा गिरने से गंगा में समाया वाहन, दो लापता - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, August 13, 2025

ऋषिकेश :नीलकंठ रोड पर ट्रक पर मलबा गिरने से गंगा में समाया वाहन, दो लापता



ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के नीलकंठ मार्ग पर गरुड़ चट्टी के पास मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को एक भीषण हादसा हो गया। पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरने के कारण सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक मलबे के साथ गंगा नदी में समा गया। 

इस हादसे में दो युवक लापता हो गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, रुड़की (लंडोरा) से ईंटों से लदा ट्रक घट्टू घाट की ओर जा रहा था। रास्ते में गरुड़ चट्टी के पास ट्रक का टायर फटने के कारण वह रात भर सड़क किनारे खड़ा रहा। 

सुबह टायर बदलने के दौरान पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया, जिसने ट्रक को गंगा नदी में धकेल दिया। घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मण झूला ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें लापता युवकों की तलाश और राहत कार्यों में जुटी हैं। 

हाल ही में उत्तरकाशी, टिहरी, और चमोली में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने उत्तराखंड में मानसून की गंभीरता को उजागर किया है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी मार्गों पर सावधानी बरतने और मौसम अलर्ट का पालन करने की अपील की है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta