सोलन की मनस्वी धवन ने केरल में जीता रजत पदक, हिमाचल का नाम रोशन - सत्यमेव जयते

Breaking

Saturday, August 16, 2025

सोलन की मनस्वी धवन ने केरल में जीता रजत पदक, हिमाचल का नाम रोशन


सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की युवा कराटे और किक बॉक्सिंग खिलाड़ी मनस्वी धवन ने केरल के त्रिशूर में आयोजित राष्ट्रीय शोतोकान कप प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। 

9-10 अगस्त 2025 को हुई इस प्रतियोगिता में मनस्वी ने -45 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया और फाइनल में महाराष्ट्र की खिलाड़ी के साथ कांटे की टक्कर में शानदार प्रदर्शन किया। भले ही वह स्वर्ण पदक से चूक गईं, लेकिन उनकी कला और जज्बे ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की तालियां बटोरीं। 

प्रतियोगिता में देशभर से 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें हिमाचल से 23 खिलाड़ियों का दल शामिल था। आठवीं कक्षा की छात्रा मनस्वी ब्लैक पैंथर मार्शल आर्ट अकादमी की छात्रा हैं। उनके कोच इकबाल मलिक ने मनस्वी की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन शानदार रहा और वह भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जरूर जीतेंगी। 

मनस्वी के पिता भूषण धवन, जो हिमाचल पुलिस में सेवारत हैं और कराटे-किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं, अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 

भूषण ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं और अब अपनी बेटी को भविष्य में और बड़े मंचों पर मेडल जीतने के लिए तैयार कर रहे हैं। यह उपलब्धि सोलन में हाल की प्राकृतिक आपदाओं और अपराधों के बीच एक सकारात्मक खबर के रूप में सामने आई है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta