अपडेट : उत्तराखंड विधानसभा सत्र: 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, 9 विधेयक लाए गए - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 19, 2025

अपडेट : उत्तराखंड विधानसभा सत्र: 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, 9 विधेयक लाए गए



गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को भराड़ीसैंण में शुरू हुआ, लेकिन पहले ही दिन विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट और नौ विधेयक सदन के पटल पर पेश किए। 
हंगामे के कारण कार्यवाही सात बार स्थगित करनी पड़ी और अंततः बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। 
उन्होंने कार्यसूची की प्रतियां फाड़कर सदन में उछालीं, सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की, माइक तोड़ा और टेबलेट को नुकसान पहुंचाया। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे दुखद बताते हुए नाराजगी जताई। कांग्रेस विधायकों ने वेल में धरना दिया और नारेबाजी की। 
पेश किए गए विधेयकों में उत्तराखंड विनियोग (2025-26) अनुपूरक विधेयक, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर अधिनियम संशोधन, धर्म स्वतंत्रता संशोधन, निजी विश्वविद्यालय संशोधन, साक्षी संरक्षण निरसन, अल्पसंख्यक शिक्षा, समान नागरिक संहिता संशोधन, पंचायती राज संशोधन और लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक शामिल हैं। 

 उत्तराखंड विस सत्र का हंगामेदार आगाज: कार्यसूची की प्रतियां हवा में,सचिव की टेबल पलटी

गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को गैरसैंण में शुरू हुआ, लेकिन विपक्ष के हंगामे और प्रदर्शन के बीच सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्यवाही को पहले 11:30 बजे, फिर 11:40 बजे, और अंततः 12:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया। 

सत्र की शुरुआत में दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें याद किया। 

सीएम धामी ने कहा कि मुन्नी देवी ने अपने पति पूर्व विधायक मदन लाल शाह की मृत्यु के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया और जनता से सीधा संवाद रखा। 

उन्होंने बताया कि बीमारी के दौरान भी मुन्नी देवी अपने क्षेत्र के लिए चिंतित थीं। हालांकि, श्रद्धांजलि के दौरान सीएम का माइक खराब हो गया, जिसके बाद वे दूसरी जगह से बोलने को मजबूर हुए। कांग्रेस विधायकों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया। 

उन्होंने कार्यसूची की प्रतियां फाड़कर सदन में उछालीं, सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की, माइक तोड़ा और टेबलेट को नुकसान पहुंचाया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए इसे दुखद बताया। 

कांग्रेस के साथ बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद भी विरोध में शामिल हो गए। विपक्ष ने वेल में धरना दिया और नारेबाजी की। 

हंगामे के बीच कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, और पहले दिन अनुपूरक अनुदान मांगें सदन के पटल पर पेश की जानी थीं। हालांकि, लगातार प्रदर्शन के कारण कार्यवाही में बार-बार व्यवधान हुआ।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta