नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव परिणाम मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को घोषित कर दिए गए।
भाजपा की दीपा दरम्वाल ने एक वोट के अंतर से कांग्रेस की पुष्पा नेगी को हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद हासिल किया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की देवकी बिष्ट टॉस के जरिए विजयी घोषित हुईं। जिला कोषागार में परिणामों की घोषणा के दौरान दीपा दरम्वाल को 11 वोट और पुष्पा नेगी को 10 वोट मिले, जबकि एक वोट रद्द हुआ।
उपाध्यक्ष पद के लिए दोनों पक्षों के उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलने पर टॉस के माध्यम से देवकी बिष्ट की जीत हुई। 14 अगस्त को हुए चुनाव में पांच जिला पंचायत सदस्यों के गायब होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया था।
कांग्रेस ने उसी दिन मामले को हाईकोर्ट में उठाया, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने मतगणना तो कराई, लेकिन परिणाम सीलबंद लिफाफे में डबल लॉकर में रखवा दिए थे।
18 अगस्त को हाईकोर्ट की सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए SSP नैनीताल को फटकार लगाई थी। आज परिणामों की घोषणा के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
No comments:
Post a Comment