उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर सुखी गांव के पास मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को देर शाम एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए।
बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की पोकलैंड मशीन द्वारा मलबा हटाने के दौरान रास्ता पार करने की अनुमति दी गई, तभी ऊपर से मलबा गिरने से सुखी गांव के दो युवक, मनीष और अरुण, उसकी चपेट में आ गए।
हादसे के दौरान पोकलैंड ऑपरेटर ने मशीन पीछे खींची, जिससे दोनों युवक मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक के साथ-साथ भारी आक्रोश फैल गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बीआरओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना रास्ता खोलने की जल्दबाजी ने यह हादसा करवाया।
पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हैं। ग्रामीणों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment