देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने आज यापी बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, साथ ही गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है। मैदानी जिलों में बादल सक्रिय रहेंगे, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पिछले कई दिनों तक मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को धूप निकलने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन दोपहर बाद बादल छाने और शाम को हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज फिर बदल दिया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो इस बार उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है।
यह अलर्ट हाल की प्राकृतिक आपदाओं, जैसे हर्षिल में कृत्रिम झील और चमोली में भूस्खलन, के बीच बढ़ती चुनौतियों को दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment