गैरसैंण :चार दिवसीय विस सत्र डेढ दिन में ही समाप्त, बजट और 9 विधेयक पारित - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, August 20, 2025

गैरसैंण :चार दिवसीय विस सत्र डेढ दिन में ही समाप्त, बजट और 9 विधेयक पारित



गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र बुधवार, 20 अगस्त 2025 को डेढ़ दिन में ही समाप्त हो गया। विपक्ष के तीव्र हंगामे और बार-बार स्थगन के बीच सदन ने 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट और नौ महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए। सत्र में उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक पारित हुआ, जिसके तहत सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक प्राधिकरण बनेगा, जो मदरसों को मान्यता देने का रास्ता साफ करेगा। समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक के तहत गलत तरीके से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की सजा को और सख्त किया गया। साथ ही, संशोधित धर्मांतरण कानून पास हुआ, जिसमें जबरन धर्मांतरण पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान शामिल है। कांग्रेस विधायकों ने कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर तीखा प्रदर्शन किया। निर्दलीय विधायक संजय डोभाल भी उनके साथ धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यसूची फाड़कर सदन में उछाली, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे दुखद बताते हुए नाराजगी जताई। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta