रानीपोखरी। शांतिनगर के एक उद्योग के निर्माणाधीन सीवरेज के गड्ढे में नागाघेर निवसी युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कल देर सायं रानीपोखरी थाना पुलिस को शांतिनगर स्थित एक लघु उद्यजोग के निर्माणाधीन सीवरेज गड्ढे में एक व्यक्ति के गिरे होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में गिरे युवक को बाहर निकाला।
वह अचेतावस्था में था। उसे तुरंत चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। जहां सके अब पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
मृतक की शिनाख्त नागाघेर गांव निवासी 30 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। युवक विवाहित था। परिवार ने कुछ वर्ष पहले ही प्राथमिक पाठशाला नागाघेर के पास जमीन खरीदी थी। इससे पहले परिवार जौलीग्रांट में रहता था।
युवक की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है।


No comments:
Post a Comment