सोलन। जिला सोलन के शूलिनी माता मंदिर चौक के पास पीडब्ल्यूडी तृतीय सर्कल ऑफिस के चालक रेस्ट रूम में 41 वर्षीय दीपक चौहान मृत अवस्था में पाए गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक शराब के सेवन के कारण उनकी मौत हुई। मृतक की पत्नी और परिजनों ने इस मामले में किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है।
पुलिस चौकी शहर सोलन को 15 अक्टूबर को सूचना मिली कि सिरमौर जिले के राजगढ़ तहसील के अंतरगत आने वाले पबियाना गांव निवासी दीपक चौहान फिलहाल पता लोनिवि तृतीय सर्कल ऑफिस, सोलन, चालक रेस्ट रूम में अचेत अवस्था में पड़ा हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जोगेंद्र सिंह और कुछ लोनिवि कर्मचारियों ने बताया कि दीपक की पत्नी सुषमा ठाकुर को फोन पर जानकारी मिली थी कि दीपक 13 अक्टूबर से घर नहीं आए। जोगेंद्र ने रेस्ट रूम में जाकर देखा तो दीपक बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़े थे।
पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया, जहां मृतक की नाक से खून निकला हुआ था और शरीर का कुछ हिस्सा नीला पड़ गया था। कमरे में बियर और अंग्रेजी शराब की बोतलें, गिलास और नमकीन के पैकेट मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया। कोई नशीली वस्तु नहीं पाई गई। मृतक की पत्नी सुषमा और बहन के बयानों में सामने आया कि दीपक शराब के आदी था। वह अक्सर ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटता था।
मृतक को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। प्रारंभिक मेडिकल राय के अनुसार, दीपक की मौत हृदय गति रुकने से हुई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए हैं, और पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद रासायनिक परीक्षण के लिए एसएफएसएल जुन्गा भेजा जाएगा। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी प्रकार का शक नहीं जताया, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।


No comments:
Post a Comment