सोलन। रेप केस में गिरफ्तार किए जा चुके भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भाई को अदालत ने आज 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आज शाम बताया कि आरोपी राम कुमार बिंदल को अदालत में आज पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार 8 अक्टूबर को पीड़िता ने महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह काफी समय से बीमारी से ग्रस्त है, जिसका उपचार इन्होने वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से भी करवाया। परन्तु इन्हे कोई भी लाभ नहीं मिला।
वह बीमारी के वैदिक उपचार करवाने के लिए 7 अक्टूबर को सोलन में पुराने बस अड्डा के समीप वैद्य राम कुमार बिंदल के पास आई। जहां पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिसने उससे पूछा कि कहां से आये हो पता पूछने के बाद उसने इन्हें जाच हेतु बिठा दिया। उसके बाद उक्त व्यक्ति उसका हाथ पकड़कर नसें दबाने लगा।
उसके उपरान्त यह इनसे यौन समस्याओं के बारे में पूछने लगा। 25 वर्षीय पीड़िता ने उसे अपनी बिमारी के बारे में पूरी जानकारी दी। इस पर वैद्य रामकुमार बिंदल ने उसे इन्हें आश्वासन दिया कि वह इन्हें सौ फीसदी ठीक कर देंगे। आरोपी ने पीड़िता को बीमारियों से संबंधित कोई बुक भी दिखाई।
उसके उपरांत वह पीड़िता जाँच करने लगा। आरोपी ने उसके निजी अंग की जांच करने की इच्छा जताई। जिसके लिए लिए लड़की ने मना किया परन्तु आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ गलत काम कियां पीड़िता ने उसे धक्का दिया और बाहर आ गई।
महिला की शिकायत पर महिला थाना सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था। पीड़िता का बयान कोर्ट में भी करवाया गया है इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान घटनास्थल का निरिक्षण SFSL जुन्गा की टीम से भी करवाया गया तथा SFSL की टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करके कब्जे में लिए गए। इसके बाद अरोपी वैद्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


No comments:
Post a Comment