देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर मंगलवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिले की यमुना घाटी और हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में यह झटके महसूस होने से लोगों में दहशत फैल गई।
भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, यह भूकंप शाम साढ़े सात बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी-हिमाचल प्रदेश सीमा पर घने जंगलों के बीच भूमि से पांच किलोमीटर नीचे था।
मोरी सहित आसपास के क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। फिर भी, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
भूकंप की कम तीव्रता के बावजूद, हिमालयी क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों को लेकर विशेषज्ञों ने पहले भी चेतावनी दी है। स्थानीय लोग इस घटना से सतर्क हो गए हैं और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


No comments:
Post a Comment