देहरादून में संगीत शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत, नशे की आशंका, शव मोर्चरी में - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, October 15, 2025

देहरादून में संगीत शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत, नशे की आशंका, शव मोर्चरी में


देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक जोरावर जरियाद बक्शी (35), मूल रूप से मेघालय के खासी जिले के निवासी, अपने कर्मचारी आवास के शौचालय में मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि अत्यधिक नशे की वजह से उनकी मौत हुई। मृतक के पास सलूशन की आधी खाली बोतल और चेहरे पर नशे के लिए इस्तेमाल की गई पन्नी चिपकी मिली।

जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने लंबे समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला और परिजनों के फोन कॉल्स का जवाब भी नहीं दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कमरा भीतर से बंद होने के कारण पुलिस ने रोशनदान तोड़कर प्रवेश किया। शौचालय में जोरावर बेहोशी की हालत में पड़े थे, और उनके पास एक किलोग्राम की सलूशन बोतल मिली, जो आधी खाली थी। 

पुलिस ने तुरंत शिक्षक को धूलकोट के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जोरावर पिछले दो वर्षों से स्कूल में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वे विवाहित थे, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने मृतक के पिता को घटना की सूचना दे दी है। 

प्रथम दृष्टया पुलिस इसे अत्यधिक नशे के कारण मौत का मामला मान रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं, और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना ने स्कूल और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर पैदा कर दी है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta