उत्तराखंड : प्रेमी ने की प्रेमिका की नृशंस हत्या, नहर से बरामद हुआ धड़ - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, May 1, 2025

उत्तराखंड : प्रेमी ने की प्रेमिका की नृशंस हत्या, नहर से बरामद हुआ धड़



खटीमा। उधमसिंह नगर के नानकमत्ता की 38 वर्षीय पूजा मंडल की उनके प्रेमी मुश्ताक ने बेरहमी से हत्या कर दी। नवंबर 2024 से लापता पूजा का सड़ा-गला धड़ बुधवार को खटीमा की नदन्ना नहर से बरामद हुआ, जबकि सिर अभी तक नहीं मिला। हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल की। इस जघन्य अपराध ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

पूजा, मूल रूप से नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी की रहने वाली थीं। 2019 में अपने पति से तलाक के बाद वह गुरुग्राम में एक स्पा सेंटर में काम करने लगीं। वहां उनकी मुलाकात सितारगंज निवासी टैक्सी चालक मुश्ताक से हुई। दोनों की नजदीकी बढ़ी और 2022 में मुश्ताक ने खुद को सुनील यादव बताकर पूजा से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। बाद में उसने पूजा का धर्मांतरण करवाया। दोनों डेढ़ साल तक गुरुग्राम में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे। लेकिन मुश्ताक ने बिना बताए किच्छा की एक लड़की से दूसरी शादी कर ली। जब पूजा को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने नवंबर 2024 में सितारगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज की।

8 नवंबर 2024 को पूजा सितारगंज पहुंचीं और दूसरी शादी को लेकर हंगामा किया। पंचायत के बावजूद वह इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाईं। मुश्ताक ने पूजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने पूजा को अपनी बहन के घर इस्लामनगर लाया और 16 नवंबर की रात घुमाने के बहाने नदन्ना नहर ले गया। वहां उसने पूजा का गला काटकर सिर और धड़ को अलग-अलग कट्टों में डालकर नहर में फेंक दिया।

पूजा की बहन प्रमिला विश्वास ने 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर पांच थाने में गुमशुदगी दर्ज की थी। हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को हिरासत में लिया और सख्त पूछताछ में उसने हत्या का खुलासा किया। बुधवार को हरियाणा और खटीमा पुलिस ने संयुक्त अभियान में मुश्ताक की निशानदेही पर नहर से चादर में लिपटा पूजा का धड़ बरामद किया। शव सड़ चुका था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, मुश्ताक ने पूजा को धोखे में रखकर शादी की थी। उसका आपराधिक इतिहास भी जांच के दायरे में है। पूजा के दो बच्चे अपने पिता के साथ शक्तिफार्म में रहते हैं। इस घटना से परिवार सदमे में है। पुलिस ने हत्या, सबूत मिटाने और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta