बूंदाबांदी के बीच केदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की डोली,कल खुलेंगे कपाट - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, May 1, 2025

बूंदाबांदी के बीच केदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की डोली,कल खुलेंगे कपाट



रुद्रप्रयाग।  भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली गुरुवार को हल्की बारिश के बीच केदारनाथ धाम पहुंच गई। साढ़े तीन बजे के करीब डोली मंदिर परिसर में पहुंची, जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने डोली का पुष्प वर्षा और बम बम भोले के जयघोषों से स्वागत किया। डोली के धाम पहुंचते ही सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया। गुरुवार सुबह गौरीकुंड स्थित गौरामाई मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भक्तों की मौजूदगी में बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। रास्ते में भक्तों और स्थानीय लोगों द्वारा बाबा केदार की डोली के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया गया। हालांकि दोपहर से केदारनाथ में मौसम खराब हो गया। हल्की बारिश हुई। डोली 3 बजे करीब बेस कैंप पहुंची जबकि इसके बाद साढ़े तीन बजे डोली ने केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया। मंदिर परिसर में डोली के पहुंचते ही चारों ओर जय बाबा केदार और बम-बम भोले के जयघोषों के बीच पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सेना की 6 ग्रिनेडियर के जवानों द्वारा बैंडों की मधुर धुनों के बीच केदारनाथ में माहौल भक्तिमय बना रहा। मंदिर परिसर में बाबा के भक्त बैंड की धुनों पर नृत्य करते रहे। इधर, डोली के साथ ही केदारनाथ के मुख्य पुजारी बागेश लिंग भी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। मंदिर के कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग भी धाम पहुंच गए हैं। इधर, डोली के धाम पहुंचते ही बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा डोली को भंडारगृह में रखा गया। शुक्रवार सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, बीकेटीसी सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण सहित बड़ी संख्या में भक्त केदारनाथ में मौजूद हैं।

केदारनाथ धाम में कपाटोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार सुबह 7 बजे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने के लिए प्रशासन, पुलिस और बदरी-केदार मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केदारनाथ मंदिर को 108 कुंतल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। हिमालय स्थित भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने को लेकर केदारघाटी के साथ ही सम्पूर्ण देश-विदेश के भक्तों में उत्साह है। शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब मंदिर परिसर में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश लिंग के साथ ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की मौजूदगी में ठीक 7 बजे मंदिर का मुख्य द्वार खोला जाएगा।

जबकि इसके कुछ ही समय बाद गर्भ गृह खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही भक्तों को बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योति के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे पहले कपाट खुलने के मौके पर मंदिर के द्वार से रावल भीमाशंकर लिंग कपाट खुलने की परम्परा के साथ ही हिमालय के केदारनाथ धाम का महत्व भी भक्तों को बताएंगे। इसी के साथ छह महीने भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना केदारनाथ धाम में की जाएगी।

पहलगाम की आतंकी घटना के बाद केदारनाथ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही पैरामिलेट्री फोर्स के करीब एक हजार से अधिक अधिकारी एवं जवान यात्रा के लिए तैनात है जबकि बम निरोध दस्ता और डॉग स्क्वायड भी केदारनाथ धाम पहुंच गया है। सोनप्रयाग से धाम तक 139 कैमरों से चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है। बीते सालों की तुलना इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने से ही विशेष व्यवस्थाएं की गई है। जहां मंदिर में दर्शन के लिए यात्रियों को टोकन व्यवस्था से गुजरना होगा वहीं अनावश्यक लाइन में खड़ा होकर परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। प्रशासन ने यात्रियों को एक घंटे के स्लॉट के हिसाब से दर्शन कराने की व्यवस्था की है।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta