ऑपरेशन सिंदूर:मसूद अजहर के 10 परिजन ढेर, बोला—मैं क्यों जिंदा हूं - सत्यमेव जयते

Breaking

Wednesday, May 7, 2025

ऑपरेशन सिंदूर:मसूद अजहर के 10 परिजन ढेर, बोला—मैं क्यों जिंदा हूं



नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को करारा झटका दिया है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश के प्रमुख आतंकी ठिकाने मरकज सुभान अल्लाह को निशाना बनाया गया, जिसमें संगठन के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों और चार करीबी सहयोगियों सहित कुल 25 से अधिक आतंकियों की मौत हुई है। मसूद अजहर ने स्वयं बयान जारी कर इसकी पुष्टि की और कहा कि वह अपने परिजनों की मौत से गहरे सदमे में है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में मसूद अजहर की बड़ी बहन, उनके पति, भांजे, भांजी, पांच बच्चे, उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगी मारे गए। इसके अलावा कोटली में आतंकी कैंपों के कमांडर कारी मोहम्मद इकबाल और बिलाल आतंकी कैंप के प्रमुख याकूब मुगल भी ढेर किए गए। इनके साथ 10 अन्य आतंकी भी मारे गए। हमला मंगलवार देर रात हुआ और बुधवार शाम चार बजे बहावलपुर में मृतकों को दफनाने की तैयारी की जा रही है। मसूद अजहर को पाकिस्तानी सेना ने भारत के संभावित हमलों के डर से किसी अज्ञात स्थान पर छिपा दिया है। 

मरकज सुभान अल्लाह, जो कराची-तोरखाम राजमार्ग पर बहावलपुर के बाहरी इलाके में 15 एकड़ में फैला है, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य प्रशिक्षण केंद्र और संचालनात्मक मुख्यालय है। 2019 के पुलवामा हमले की साजिश यहीं रची गई थी। इस केंद्र का निर्माण 2015 में पाकिस्तानी सरकार की फंडिंग और अरब व अफ्रीकी देशों से जुटाए गए धन से किया गया था। भारत ने 2001 में जैश को आतंकी संगठन घोषित किया था, जिसके बाद कई अन्य देशों ने भी इस पर प्रतिबंध लगाया। 

ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या हुई थी। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में सटीकता के साथ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें मसूद अजहर का घर भी शामिल था। इस कार्रवाई ने जैश के नेटवर्क को गहरी चोट पहुंचाई है। 

मसूद अजहर के बयान में दावा किया गया कि वह इस हमले से टूट चुका है, लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इसे आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया। इस ऑपरेशन ने न केवल जैश के ढांचे को कमजोर किया है, बल्कि पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है कि आतंकियों को पनाह देने की कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने की अपील की है। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta