टिहरी में दर्दनाक हादसा: बाइक खाई में गिरी, दो युवकों की मौके पर मौत - सत्यमेव जयते

Breaking

Tuesday, August 26, 2025

टिहरी में दर्दनाक हादसा: बाइक खाई में गिरी, दो युवकों की मौके पर मौत

 


टिहरी। टिहरी जिले के दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दुखद हादसे में दो युवकों की जान चली गई। ओनालगांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बालकृष्ण (19) पुत्र गोविंद सिंह राणा और विपिन (17) पुत्र अजय पोखरियाल, दोनों निवासी ग्राम पौखरी, पट्टी उपली रमोली, आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे। 

उत्तरकाशी से लौटते समय उनकी बाइक कौडार दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खाई में गिर गई। हादसे की सूचना ओनालगांव निवासी सुरेश सिंह ने लंबगांव थाना पुलिस को दी। 

थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों के शव खाई से निकाले। 

इस हादसे की खबर से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta