जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम के मार्ग पर मंगलवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई। अर्द्धकुंवारी गुफा मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट हुए इस हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। आशंका है कि मलबे में अभी भी लोग दबे हो सकते हैं।
त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित मंदिर मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे से ढक गया है, जिसके चलते वैष्णो देवी यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। सेना, प्रशासन और राहत टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा कर दी है।
जम्मू संभाग में 2014 के बाद यह सबसे बड़ी जल तबाही है। जम्मू में ओवरब्रिज ढह गए हैं, बिजली लाइनें और मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हुए हैं, और तीन पुल टूट गए हैं। सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
प्रभावित क्षेत्रों में सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment