देहरादून: विधवा मां की गुहार पर डीएम ने बिगड़ैल बेटों पर करवाया गुंडा एक्ट का एक्शन - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, August 25, 2025

देहरादून: विधवा मां की गुहार पर डीएम ने बिगड़ैल बेटों पर करवाया गुंडा एक्ट का एक्शन



देहरादून। राजधानी देहरादून के भागीरथपुरम, बंजारावाला निवासी विधवा विजय लक्ष्मी पंवार ने जिलाधिकारी सविन बंसल से अपने नशेड़ी और बिगड़ैल बेटों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। विजय लक्ष्मी ने बताया कि उनके दोनों बेटे नशे की लत में डूबे हैं और आए दिन उनकी पिटाई करते हैं, पैसे मांगते हैं, और जान से मारने की धमकी देते हैं। डर के मारे वह अपनी झोपड़ी में भी सुरक्षित नहीं महसूस करतीं। 

महिला ने बताया कि उनके बेटों को कई बार पुलिस और स्थानीय पार्षद ने समझाया, लेकिन उनकी हरकतें और बिगड़ गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपनीय जांच करवाई। जांच में स्थानीय लोगों, पड़ोसियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्टि की कि दोनों बेटे, शुभम पंवार और एक अन्य, अपनी मां के साथ मारपीट करते हैं और नशे की हालत में धमकियां देते हैं। 

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कानूनी जटिलताओं को दरकिनार कर गुंडा अधिनियम 1970 के तहत विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए दोनों बेटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों को नोटिस जारी कर 26 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 बजे कोर्ट में पेश होने या अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखने को कहा गया है। 

जवाब न मिलने पर फास्ट ट्रैक सुनवाई के तहत मामला आगे बढ़ेगा। यह देहरादून में पहला मामला है, जहां गुंडा एक्ट के तहत इतनी तेजी से कार्रवाई शुरू की गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पीड़ितों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसी घटनाओं पर त्वरित और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta