डोईवाला। डोईवाला के मियांवाला के समीप नैनी दून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है।
डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि हर्रावाला रेलवे स्टेशन की ओर से सूचना मिली थी कि मियांवाला के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला।
ट्रेन के लोको पायलट महेश चंद कांडपाल ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे एक व्यक्ति अचानक झाड़ियों से निकला और ट्रेन के नीचे आ गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान के साथ-साथ घटना के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल मामले को आत्महत्या के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment