हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण को लेकर शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को कांग्रेस ने हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप और सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
उनका दावा है कि पुलिस की मौजूदगी में पांच सदस्यों का अपहरण हुआ, और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उनकी सकुशल वापसी नहीं हुई। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि लापता सदस्यों को जल्द वापस नहीं लाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा और नारेबाजी के बीच एसपी सिटी प्रकाश चंद्र धरना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि पुष्पा नेगी की तहरीर पर नौ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लापता सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। एसपी सिटी ने आश्वासन दिया कि सभी सदस्यों को रात 12 बजे तक सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।
हालांकि, कांग्रेस नेता इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए। यशपाल आर्य, सुमित हृदयेश, संजीव आर्य और लाखन नेगी ने स्पष्ट किया कि यदि रात 12 बजे तक सभी सदस्य घर नहीं पहुंचे, तो शनिवार को फिर से एसएसपी कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। यह विवाद हाल की प्राकृतिक आपदाओं और बेतालघाट में गोलीबारी जैसे मामलों के बीच नैनीताल में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा रहा है।
No comments:
Post a Comment