रानीपोखरी: शांति नगर में फिर जमीन कब्जाने की कोशिश, पड़ोसी परिवार पर धमकी देने का आरोप - सत्यमेव जयते

Breaking

Sunday, August 24, 2025

रानीपोखरी: शांति नगर में फिर जमीन कब्जाने की कोशिश, पड़ोसी परिवार पर धमकी देने का आरोप


रानीपोखरी। देहरादून के रानीपोखरी थानाक्षेत्र के शांतिनगर में एक महिला ने अपने प्लॉट पर जबरदस्ती कब्जा करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। 

अलका सिंघल ने रानीपोखरी थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि उनकी 300 गज जमीन, जिसे उन्होंने 2016 में रमेश कुमार से खरीदा था, पर पड़ोस में रहने वाले तारादेवी, उनके पति कमल स्वरूप, बेटों अजय और विकास, अजय की पत्नी सर्मिता, विकास की पत्नी सोनी और विकी ने कब्जा करने की कोशिश की।

अलका के अनुसार, यह परिवार उन्हें प्लॉट पर काम करने से रोक रहा है और धमकी दे रहा है कि जमीन उनकी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि वे विरोध करेंगे तो उन्हें और उनके पति को मारकर गायब कर दिया जाएगा या एससी-एसटी एक्ट में फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। आरोपियों ने दावा किया कि उनकी पहुंच ऊपरी अधिकारियों और नेताओं तक है और पुलिस उनके नियंत्रण में है। 

अलका ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने 9 मई 2025 को एसएसपी देहरादून को भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि तारादेवी और उनके परिवार के खिलाफ जमीन हथियाने के कई मुकदमे पहले से रानीपोखरी थाने में दर्ज हैं। 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और अलका ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta