पौड़ी। पौड़ी जिले के बीरोंखाल में मंगलवार को एक दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। 14 वर्षीय छात्र आर्यन वर्धन, पुत्र जितेंद्र कुमार, स्कूल जाते समय बाइक दुर्घटना में पूर्वी नयार नदी में गिरकर डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उनका शव नदी से करीब 2 किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
हादसा बैजरो पुल पर हुआ, जहां बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई, और आर्यन नदी में जा गिरे। पुलिस के अनुसार, नदी के तेज बहाव और चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थलीसैण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से गांव में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment