उत्तराखंड : आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद - सत्यमेव जयते

Breaking

Monday, August 25, 2025

उत्तराखंड : आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद



देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का यलो अलर्ट लागू है। मौसम विभाग ने बताया कि 25 अगस्त को भी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। इस अलर्ट को देखते हुए देहरादून, उत्तरकाशी,  बागेश्वर , नैनीताल और चमोली जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। 

लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। आपदा प्रबंधन टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta