वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का देहरादून में निधन,शिमला में भी दी थीं सेवाएं, पत्रकारिता जगत में शोक - सत्यमेव जयते

Breaking

Thursday, August 28, 2025

वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का देहरादून में निधन,शिमला में भी दी थीं सेवाएं, पत्रकारिता जगत में शोक

 


डोईवाला उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी का बुधवार देर रात एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान निधन हो गया। लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे खंडूड़ी का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई और बुधवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

राकेश खंडूड़ी अमर उजाला की देहरादून के अतिरिक्त अमर उजाला को हिमाचल के शिमला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।  वे रोजाना डोईवाला से देहरादून काम पर आते थे और अपने शालीन स्वभाव के लिए जाने जाते थे। फेसबुक पर अक्सर माउथ ऑर्गन पर फिल्मी धुनें बजाकर लोगों का मनोरंजन करते थे।

 उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजी बंशीधर तिवारी, विभिन्न पत्रकार संगठनों, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। खंडूड़ी के निधन से उत्तराखंड व हिमाचल के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके डोईवाला स्थित आवास पर उत्तराखंड के कई नामी लोग पहुंचे। कुछ देर में हरिद्वार स्थित शमशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

advt

advt
ramesh chandr tamta